सीसीएल के 12 प्रक्षेत्र की रेस्क्यू टीमों ने लिया हिस्सा

रामगढ़: सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र अंतर्गत भुरकुंडा परियोजना के बांसगढ़ा माइंस पर गुरुवार को सीसीएल जोनल माइंस रेस्क्यू प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें सीसीएल के 12 प्रक्षेत्र की टीमों ने हिस्सा लिया और बांसगढ़ा माइंस में रेस्क्यू (बचाव) कौशल का प्रदर्शन किया।अवसर पर मुख्य रूप से रांची क्षेत्र के डायरेक्टर ऑफ माइंस सेफ्टी आफताब अहमद सहित निर्णायकों में डेप्युटी डायरेक्टर (माइंस सेफ्टी) तेजावत नरेश, एजाज मोहम्मद, आर. सुधीर, आईएसओ (सीसीएल मुख्यालय, रांची) राकेश रंजन और सी.बी. प्रसाद मुख्य रूप से मौजूद रहे। प्रतियोगिता में सीसीएल के बरका-सयाल, कुज्जू, कथारा, अरगड्डा, बीएनके, पिपरवार, हजारीबाग, ढोरी, चूरी, एनके, मगध और आम्रपाली प्रक्षेत्र की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के तहत छह सदस्यीय टीम ने माइंस की दुर्घटना की जानकारी पर माइंस पर रिपोर्टिंग किया। इसके उपरांत टीम के सदस्यों ने सेल्फ कंटेंड ब्रिथिंग ऑपरेटर्स, स्ट्रेचर, फर्स्ट-एड-बॉक्स लाइट, रोप से लैस होकर माइंस में प्रवेश किया। तकरीबन 150 मीटर की दूरी पर छह नंबर पीलर के निकट प्रतीकात्मक रेस्क्यू अभियान चलाया। माइंस में पड़े 70 किलोग्राम वजनी मानव प्रारूप को सुरक्षित बाहर लाया गया और अभियान के संबंध में अधिकारियों के समक्ष रिपोर्टिंग की। बताया जाता है कि प्रतियोगिता में कम  समय में माइंस सेफ्टी के निर्देशों का पूरी तरह पालन करते हुए सुरक्षित बचाव कार्य करनेवाली टीम को की कैटेगरी में मिले प्वाइंट्स के आधार पर विजेता घोषित किया जाएगा। शुक्रवार को सीसीएल मुख्यालय में विजेता टीम की घोषणा की जाएगी और उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाली रेस्क्यू टीम को पुरस्कृत किया गया जाएगा।

मौके पर भुरकुंडा पर परियोजना पदाधिकारी मनोज कुमार पाठक खान मैनेजर रवि रंजन, डॉ. नदीम, रिशु कुमार विकास कुमार, विकास कांत सिन्हा, नीरज मोहंतो, महावीर कुमार, शशि रंजन कुमार, अनिल कुमार राय, बुद्धेश्वर महतो, रंजीत कुमार, आरिफ हुसैन, परमानंद झा, अर्जुन गोप, सुरेश साव, आलोक, अमृत रविदास, अशोक राम, ललन प्रसाद सहित कई मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!