महाप्रबंधक को 17 सूत्री मांग पत्र सौंपा, 30 सितंबर को मुख्यालय पर आंदोलन की दी चेतावनी 

रामगढ़: भारतीय मज़दूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के तत्वाधान में गुरुवार को बरका सायल महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। जिसकी अध्यक्षता हरिनाथ महतो व संचालन शंभू प्रसाद सिंह ने किया ।अवसर पर संघ द्वारा बरका सयाल महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह को 17 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। सौपे गए मांग पत्र में कहा गया कि अनुषांगिक कंपनी में एक जैसा सदस्यता सत्यापन चेक ऑफ सिस्टम लागू करने, आई आर पद्धति सुनिश्चित करने, वेतन समझौता में 11 में मंजूर की गई मांगों का क्रियान्वयन करने, अनुषांगिक कंपनी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण पर्याप्त पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती कर कंपनी के अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध कराने, कैडर स्कीम कर कंपनी में पुराने पदों में बदलाव करने , कोल उद्योग में कार्यरत महिला सशक्तिकरण अनुषांगिक सभी कंपनी में कमेटी गठन करने, सीआर एमएस स्कीम कैशलेस इलाज करने जैसी कई अन्य मांगे शामिल है। वहीं मांग पत्र में कहा गया कि सही मांगों पर यथोचित पहल नहीं होने पर आगामी 30 सितंबर को सीसीएल मुख्यालय रांची के समक्ष आंदोलन किया जाएगा।

प्रदर्शन  में राम विनय त्रिपाठी, शिव शंकर सिंह, शशि भूषण सिंह, हरिनाथ महतो, शंभू प्रसाद सिंह, अनिल कुमार पासवान, ललन प्रसाद, सरोज राणा, भवानी प्रसाद, राहुल राय, महेश प्रजापति, सुभाष ओझा, प्यारेलाल, सुखचैन सिंह, पहलाद कुमार सहित कई अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!