फैंसी फुटबॉल मैच में प्रशासन एकादश ने 4-1 से अधिवक्ता संघ को हराया

गोड्डा: स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर स्थापित परम्परानुसार आयोजित जिला प्रशासन बनाम अधिवक्ता संघ फैंसी फ़ुटबॉल मैच में प्रशासन एकादश ने एकतरफा 4-1 गोल कर विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा बरकरार रखा।

उपायुक्त गोड्डा जिशान कमर की कप्तानी में मैदान पर उतरी जिला प्रशासन की टीम में शामिल पुलिस अधीक्षक गोड्डा,डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर मौन प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा  सौरव कुमार भुवानिया ,जिला नजारत उप समाहर्ता नागेश्वर साव , जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी  अविनाश कुमार के शानदार खेल ने शुरुआत से ही अधिवक्ता एकादश की टीम पर दवाब बनाते हुए अपनी बढ़त कायम रखी और विपक्षी टीम पर हावी रहे।

वहीं निखिल झा की कप्तानी में उतरी अधिवक्ताओं की टीम में अम्बोद ठाकुर, विनय ठाकुर, अनिता सोरेन, सुधीर पाठक, निखिल झा, आदि शामिल थे। रेफ़री की भूमिका अधिवक्ता अबुल कलाम आजाद ने निभाई जबकि अपने खूबसूरत अंदाज में कमेंट्री करते हुए मो. किरमान ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

आयोजन में खेल संघ के सुरजीत झा, देवाशीष झा, मोहम्मद सफीक का योगदान सराहनीय रहा।।खेल के अंत में उपायुक्त के द्वारा उपस्थित सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई।

By Admin