शिक्षा और स्वास्थ्य के ज्वलंत मुद्दों पर भी कदम बढ़ाने का लिया निर्णय 

रामगढ़: भुरकुंडा पंचायत भवन में सोमवार को भुरकुंडा क्षेत्र विकास मंच की बैठक टिकेश्वर महतो की अध्यक्षता और महेश्वर साहू के संचालन में हुई।  जिसमें भुरकुंडा को प्रखंड बनाने की मांग सहित शिक्षा, स्वास्थ्य और जनसमस्याओं पर चर्चा की गई। मुद्दों को लेकर संबंधित सरकारी विभाग का ध्यान आकर्षित कराने हेतु कदम बढ़ाने की बात कही गई। 

बैठक में कहा गया कि भुरकुंडा क्षेत्र विकास मंच को भुरकुंडा प्रखंड बनाने की मांग करता रहा है। इस दिशा में प्रयास और तेज किया जाएगा। इसके साथ ही भुरकुंडा क्षेत्र की बड़ी आबादी को केंद्रीय विद्यालय से वंचित कर दिया गया है। भुरकुंडा में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर भी मंच संघर्ष तेज करेगा। क्षेत्र की जन समस्याओं के निदान के लिए महर संभव कदम उठाया जाएगा। 

मौके पर विनय कुमार सिंह, गुलाब चंद्र मिश्रा, गिरधारी गोप, चमन लाल, हरिशंकर चौधरी, संजय मिश्रा, अजय पासवान, रंजन राम, रर्मेंद्र, सरवन कुमार, संतोष मिश्रा, प्रेम कुमार साहू, रामकुमार दुबे, महेश रंजन, जगतार सिंह, दर्शन गंझु, संतोष उरांव, हाजी मोहम्मद अलाउद्दीन, रावैल एक्का सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!