सड़क पर नहीं बने जाम की स्थिति, सभी करें सहयोग: निर्भय कुमार गुप्ता
• दुकानदारों से सामान फुटपाथ पर नहीं रखने और वाहन चालकों से सड़क पर वाहन खड़ा नहीं करने की अपील
रामगढ़: दुर्गा पूजा के मद्देनजर रविवार को भुरकुंडा पुलिस ने बाजार में सड़क जाम की समस्या को देखते हुए व्यापक अभियान चलाया। जिसकी अगुवाई भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता ने की। अभियान में क्षेत्र के गणमान्य और बुद्धिजीवी भी शामिल रहे। इस दौरान मेन रोड पर गुरूद्वारा से लेकर जनता टॉकीज तक दुकानदारों को दुकान के आगे फुटपाथ पर सामान न रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही पुलिस द्वारा कई दुकानदारों का नाम और मोबाइल नंबर भी नोट किया गया। वहीं अभियान के क्रम में व्यवसायिक और निजी वाहन चालकों से सड़क पर वाहन खड़ा नहीं करने की अपील की गई।
इस दौरान ओपी प्रभारी निर्भय गुप्ता ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान सड़क जाम की समस्या से लोगों को परेशानी नहीं हो और वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से बना रहे इसके लिए सभी को सहयोग करना होगा। पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर गंभीर है। निर्देश की अवहेलना कर मनमानी करनेवालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
अभियान में पुअनि कुणाल कुमार, अविनाश कुमार सदलबल सहित चमनलाल, प्रदीप मांझी, डब्लू पांडेय, रोबिन मुखर्जी, मुस्तकीम, प्रेम कुमार, कृष्ण यादव, अजय साहू सहित अन्य शामिल रहे।