रामगढ़: बिहार राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की टीम का एक दिवसीय एक्सपोसर विजिट पर बुधवार को जेंडर रिसोर्स केंद्र गोला पहुंची। जहां टीम को महिला हिंसा से संबंधित मामलों में महिलाओं को किए जा रहे सहयोग की जानकारी दी गई। अवसर पर टीम ने संतोषी आजीविका महिला ग्राम संगठन के बदलाव मंच और गोला प्रखंड स्तरीय सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ बैठक में भाग लिया गया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, प्रखंड प्रमुख गीता देवी, सीडीपीओ, स्वास्थ्य प्रभारी, डालसा के वकील, थाना प्रभारी, जिला कार्यकम प्रबन्धक जेएसएलपीएस उपस्थित थे।
इस दौरान बीडीओ सुधा वर्मा के द्वारा बताया गया कि महिला सशक्तिकरण हेतु जेंडर रिसोर्स केंद्र की स्थापना की गई है साथ ही महिला उत्पीड़न के मामलो के समाधान किया गया है एवं सभी विभाग द्वारा मिल कर काम किया जा रहा है।
वहीं डीपीएम जेएसएलपीएस रीता सिंह ने केंद्र द्वारा हिंसा से पीड़ित महिलाओं को मिल रहे सहयोग की जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा कन्वर्जेंस के माध्यम से किए जा रहे कार्यों की जानकारी टीम को दी गई। बताया कि गोला प्रखंड के जेंडर रिसोर्स सेंटर में अब तक के कुल 19 केस दर्ज की गई है जिसमें से 14 केस का समाधान किया जा चुका है शेष के जिनके निष्पादन पर कार्य किया जा रहा है।