राज्य में अपराधियों का राज, कानून व्यवस्था ध्वस्त : सुदेश महतो
रांची: पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में आजसू पार्टी ने गुरुवार को रांची बंद का आह्वान किया है। पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय महतो ने यह घोषणा करते हुए कहा कि अनिल टाइगर ने राजनीतिक जीवन की शुरुआत आजसू से की थी और आजसू के जिलाध्यक्ष रह चुके थे। अनिल टाइगर की हत्या की सूचना पर रिम्स के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और राज्य अपराधियों और माफिया के हवाले है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार को आमजन के जान माल की कोई चिंता नहीं। जब जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता का भगवान ही मालिक है। सुदेश महतो ने दिवंगत अनिल टाइगर की पत्नी, पुत्र सहित अन्य परिजनों को ढांढस बंधाया।
हत्या की सीबीआई जांच हो : प्रभाकर
आजसू के वरिष्ठ नेता प्रवीण प्रभाकर ने हत्या की निंदा करते हुए कहा कि अनिल टाइगर एक सक्रिय उभरते नेता थे और उनकी हत्या एक साजिश के तहत की गई है, जिसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार फेल साबित हुई है।
अपराधियों का मनोबल बढ़ा : देवशरण
आजसू के मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा है कि राज्य में अब कोई भी सुरक्षित नहीं है। अपराधी दिन-दहाड़े हत्या कर जा रहे हैं।