रामगढ़: पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रजरप्पा थाना पुलिस ने अभियान चलाकर अवैध रूप से विदेशी शराब लदी कार को जब्त किया है। कार से बीयर और व्हीस्की की 158 बोतल बरामद की गई है। कार के चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस संबंध में बुधवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि काले रंग की अल्टो कार JH24L-7773 पर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के परिवहन की सूचना मिली थी। जिसपर रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन कर रजरप्पा थाना में सघन जांच अभियान चलाया गया। रजरप्पा थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने जगह-जगह छापेमारी की। इस क्रम में लारी पनशाला मोड़ के निकट उक्त कार को रूकवाया गया। जांच के क्रम में बिक्री हेतु भारी मात्रा में रखे अवैध अंग्रेजी शराब पाया गया।
कार चालक की पहचान प्रेमचंद कुमार (30 वर्ष) पिता नंदकिशोर महतो, मुरूबंदा, रजरप्पा थाना निवासी के रूप में हुई। पुलिस के मांगे जाने पर वह शराब से संबंधित कागजात नहीं दिखा सका। जिसपर शराब सहित कार जब्त करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले के संबंध मे रजरप्पा थाना में कांड संख्या- 73/24 दिनांक 23-04-2024 धारा 290 भादवि और 47 ए उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
158 बोतलें जब्त – कार से किंगफिशर बीयर 650 ml- 120 बोतल, मैकडोवेल्स 750 ml – 02 बोतल, 375 ml -24 बोतल, 180 ml – 12 बोतल में कुल तकरीबन 90 लीटर शराब जब्त हुई है।
अभियान में ये रहे शामिल- रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद, रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय, पुअनि अखिलेश कुमार, पुअनि विकास कुमार सदलबल शामिल रहे।