धनबाद: दुर्गा पूजा शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने और सुरक्षा के दृष्टिकोण से सोमवार को एसएसपी हृदीप पी. जनार्दनन ने शहर के विभिन्न पूजा पंडालो का निरीक्षण किया। एसएसपी के नेतृत्व में बाइक पर सावर होकर पुलिस पदाधिकारियों का दल फ्लेग मार्च करते हुए पुलिस केंद्र से निकलकर हीरापुर, झारखंड मैदान, लूबी सर्कुलर रोड, सिटी सेंटर, बेकरबाँध, रांगातांड, बैंकमोड, धनसार चौक, नया बाजार, वासेपुर, भूली, पॉलिटेक्निक होते हुए गुजरा।
इस दौरान एसएसपी ने पूजा पंडालों का निरीक्षण करते हुए समिति के सदस्यो को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। महोदय ने कहा है कि सभी जगहो पर पर्यापत बल की तैनात कर दी गई है। इसके साथ ही पूजा पंडालो व मेले की निगरानी सीसीटीवी से की जायेगी। उन्होने सुरक्षा के मद्देनजर सभी पूजा समितियों से सजग रहने को कहा साथ ही सभी पंडाल में कमिटी द्वारा पर्याप्त वोलेंटियर नियुक्त करने का निर्देश दिया गया।
शरारती तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर : एसएसपी
एसएसपी ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान आसामजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में बड़ी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके साथ ही सभी क्षेत्रो पर पैनी निगाह रखी जा रही है। शरारती तत्वो से सख्ती से निपटने के लिए पुलिस को हर समय तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। उन्होने कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालो के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।
वहीं दुर्गा पूजा को लेकर जनता के नाम जारी संदेश में एसएसपी ने कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों के जेब में अपना नाम पता और मोबाइल नम्बर एक पर्ची में लिखकर रख दें। इसके अलावे गाड़ी को चिन्हित पार्किंग में ही पार्क करने व बाइक में डबल लॉक लगाने को कहा। उन्होंने भीड़भाड़ में अपने कीमती सामानो और गहनों की देखरेख करने की अपील भी की।
एसएसपी महोदय ने कहा कि पुलिस की विशेष टीम सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर निगरानी रख रही है। किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। महोदय ने आम नागरिकों से किसी भी लावारिस वस्तु को न छुएं और किसी भी तरह के संदेहास्पद व्यक्ति की सूचना हेल्पलाइन नम्बर 112 या फिर पुलिस कंट्रोल रूम के नम्बर 8210840901 अथवा 03262311217 पर जानकारी देने की अपील की। सूचना देने वालों के नाम गुप्त रखे जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि शहर के विभिन्न मंदिरों में मां दुर्गे की पूजा अर्चना हो रही है। जहां सप्तमी को माता का पट खुलते ही मेला जैसा दृश्य हो जायेगा। इनमें अष्टमी एवं नवमी तिथि को लोगों की भारी भीड़ सड़को पर देखने को मिलती है।
निरीक्षण में सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी श कपील चौधरी, डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद सिंह समेत कई पदाधिकारी और जवान शामिल थे।