रामगढ़: पतरातू प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने 50 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया। अवसर पर विधायक ने शिलापट्ट का अनावरण कर और नारियल फोड़कर निर्माण कार्य की विधिवत आधारशिला रखी।
मौके पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि जनता द्वारा अस्पताल निर्माण को लेकर लगातार ज्ञापन दिया जा रहा था। पूर्व में निर्धारित 30 बेड के अस्पताल की बजाय 50 बेड के अस्पताल निर्माण के लिए दूसरा डीपीआर तैयार कराया गया और एसीबी से एनओसी दिलाया गया। जिसके फलस्वरूप 50 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण किया जाएगा। निर्माण पूरा होने के बाद इलाज के लिए यहां के लोगों को रांची और रामगढ़ जाने की जरूरत नहीं होगी। यहां लोगों को इलाज की बेहतर सुविधा मिलेगी।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज गुप्ता, चिकित्सा प्रभारी प्रभावती सिन्हा, पतरातू प्रखंड विधायक प्रतिनिधि कृष्णा सिंह, अमित साहू, जयंत तुरी, मुखिया गिरिजेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य ज्योति गुप्ता, मुखिया तिलेश्वर साव, अंजन प्रसाद, राजू पांडेय, अवधेश कुमार, हरिदास साव, याकूब राय, अनिल सिंह सहित अन्य मौजूद थे।