उरीमारी (हजारीबाग): उरीमारी शनिवार बाजार में नवनिर्मित भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई है। गुरुवार को विभिन्न ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने संयुक्त रूप से प्रतिमा स्थल का अवलोकन किया।
मौके पर राष्ट्रीय कोलियरी बरका-सयाल के क्षेत्रीय सचिव राजू यादव ने कहा कि विगत कई वर्षों से क्षेत्रवासियों की मांग थी कि उरीमारी में बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित हो। जिसके फलस्वरूप सभी के सहयोग से सीसीएल प्रबंधन द्वारा कार्य पूरा कर लिया गया है। बताया जाता है कि आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। जयंती समारोह के दौरान प्रतिमा का अनावरण सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अजय सिंह के द्वारा किया जाएगा।
मौके पर मुख्य रूप से ऑल इंडिया एससी एसटी ओबीसी एम्पलाई कोर्डिनेशन काउंसिल के कोल इंडिया के अध्यक्ष बृजकिशोर पासवान, पोटंगा पंचायत के मुखिया चरका करमाली, यूसीडब्ल्यूयू के उरीमारी शाखा अध्यक्ष महादेव मांझी, डॉ. जीआर भगत, राकोमयू बिरसा के अध्यक्ष लालो महतो, रैना मांझी, विजय प्रसाद, जेसीएमयू के क्षेत्रीय संगठन सचिव रुस्तम सोहराब, पूर्व पंचायत समिति सदस्य कानू मरांडी, महावीर साव, शांति निकेतन विद्यालय के निदेशक नरेश करमाली, सतीश कुमार, राज कुमार सिंह, बाबू राम, बहादुर मांझी, बृज बिहारी प्रसाद, हाकिम मांझी, चंदू जायसवाल, शंकर प्रसाद, सिगू मांझी, दशाराम हेम्ब्रोम, रंजीत करमाली, दीपक यादव, लखन साव, सुखदेव सोरेन, रघुपति यादव, लालदेव सोरेन, अशोक कुमार, राम प्रवेश राम, पप्पू यादव, राधे श्याम रजक, राजेश रजक सहित कई लोग मौजूद थे।