रामगढ़: ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाईज यूनियन ने पूर्व मध्य रेल मान्यता का चुनाव जीत लिया है। यूनियन को चुनाव में सर्वाधिक 21263 वोट प्राप्त हुए हैं। जबकि 20374 वोट लाकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही। वहीं पिछले चुनाव की विजेता ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन तीसरे स्थान पर रही। इस चुनाव में पूर्व मध्य रेलवे की छह यूनियनों ने भाग लिया। बीते 4, 5 और 6 दिसंबर को जोन के सभी पांच डिवीजनों में मतदान हुआ था। इधर, जीत से उत्साहित ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाईज यूनियन के कर्मचारियों ने बरकाकाना में गुरुवार की शाम पटाखे फोड़कर जीत का जश्न मनाया। इस दौरान एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।

अवसर पर फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के जोनल संयोजक उदय महतो ने कहा कि यह जीत एनपीएस और यूपीएस की हार है। परिणाम ने साफ कर दिया है कि रेल कर्मचारियों ने ओल्ड पेंशन स्कीम के पक्ष में समर्थन दिया है। वहीं यूनियन के केंद्रीय संगठन सचिव अवधेश गुप्ता ने कहा कि यह शोषण के खिलाफ यूनियन के सभी कर्मचारियों की जीत है।

मौके पर आरके सिंह, अनिकेत कुमार, राकेश महतो, केएमके जायसवाल, अमित कुमार, सुनील कुमार, रंजीत कुमार, धीरज पांडेय, विशाल कुमार, सुमित कुमार सहित कई मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!