रामगढ़: थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्दी-नयीसराय मुख्य मार्ग पर सीसीएल अरगड्डा जीएम ऑफिस के निकट गुरुवार की शाम सड़क हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सुंदरनगर पंचायत निवासी विनोद दूबे के बड़े पुत्र 27 वर्षीय मोनू दूबे उर्फ दिवाकर दूबे के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मोनू दूबे भुरकुंडा से कार (जेएच 24 ए 5157) से गिद्दी के रास्ते रांची रोड की ओर जा रहा था। इस क्रम में अरगड्डा जीएम कार्यालय के निकट कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलटते हुए गिर गई। जिससे कार पर सवार मोनू दूबे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं मामले की सूचना पर पहुंची रामगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं किरान की मदद से कार को गड्ढे से निकाला गया।