• अगले आदेश तक बरकाकाना-मूरी-रांची रेलखंड पर होगा परिचालन
• गया स्टेशन से प्रत्येक बुधवार और मुंबई से प्रत्येक शुक्रवार को खुलेगी ट्रेन
रामगढ़: गया और मुंबई के बीच रेल मंत्रालय द्वारा नई ट्रेन संख्या 22357/ 22358 गया- लोकमान्य तिलक- गया एक्सप्रेस के परिचालन की मंजूरी दे दी गई है। गया से मुंबई के लिए रवाना हुई पहली गया लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का रविवार को बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर समारोह पूर्वक स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि यातायात प्रबंधक राजहंस सिंह सहित कई गणमान्य शामिल रहे। अवसर पर एडीएन परमानंद प्रसाद धर्मपत्नी डॉ. सपना ने विधिवत पूजा अर्चना कर ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया। कार्यक्रम में मंच संचालन टीआई विवेक कुमार ने किया।
बताया जाता है कि 16 अक्टूबर से गया-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस गया स्टेशन से प्रत्येक बुधवार को खुलेगी। वहीं वापसी में मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल से ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को खुलेगी।
जानकारी के अनुसार ट्रेन का परिचालन बरकाकाना-मेसरा-टाटीसिल्वे रूट पर किया जाना है। जबकि फिलहाल तकनीकी कारणों से अगले आदेश तक परिचालन बरकाकाना-मूरी-रांची रूट पर किया जाएगा। ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे। जिसमें एक कोच एसी टू टियर, तीन कोस एसी थ्री टियर, 14 द्वितीय श्रेणी स्लीपर कोच, एक जनरेटर कोच और एक एसएलआर कोच होगा।
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, भाजपा युवा नेता राजीव जायसवाल, रंजीत पांडेय, विजय जायसवाल, धनंजय कुमार पुटूस, कुश श्रीवास्तव, कमलेश यादव, सूरज कुमार सहित कई रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।