रामगढ़: बंगाल की खाड़ी से उठे साइक्लोन का झारखंड के कई इलाकों में असर देखा जा रहा है। वहीं रामगढ़ जिले में सोमवार को दिनभर बारिश जारी रही। जिससे आम जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त रहा। दोपहर बाद अधिकांश क्षेत्र में बिजली गुल रही।
वहीं मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं से ग्रामीण इलाकों में कच्चे मकानों को नुक़सान पहुंचा है। कई जगहों पर पेड़ भी गिर गये है। कंडेर पंचायत में लीलावती देवी और सोहर लाल बेदिया के घर को क्षति पहुंची है। वहीं बरकाकाना ट्रैफिक कॉलोनी में विशालकाय बरगद का पेड़ जड़ समेत उखड़ गया है। हालांकि आसपास के घरो को क्षति नहीं हुई है। अन्य जगहों पर भी बारिश और तेज हवाओं का असर पड़ने की जानकारी मिल रही है।
वहीं भारी बारिश से दामोदर नदी का जलस्तर पर बढ़ा रहा। नलकारी नदी में जलस्तर सामान्य से काफी अधिक रहा। जगह-जगह जलजमाव से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इधर, सड़क पर आवागमन काफी कम रहा। बाजारों में भीड़ न के बराबर रही। कई क्षेत्रों में बिजली गुल रहने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।