रामगढ़: पीवीयूएनएल पतरातू में गुरुवार को एनटीपीसी के 50वें वर्षगांठ का समारोहपूर्वक जश्न मनाया गया। अवसर पर  एनटीपीसी के राष्ट्रव्यापी समारोह में पीवीयूएनएल ने भाग लिया।इसके साथ-साथ पीवीयूएनएल पतरातू में आयोजित भव्य समारोह में सीईओ आरके सिंह सहित जीएम, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिजन शामिल हुए। इस दौरान 1975 में स्थापना से लेकर एनटीपीसी के भारत के प्रमुख विद्युत उपयोगिता बनने के सफर को देश के लिए गौरवशाली बताया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ सीईओ आरके सिंह द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। अपने संबोधन में आरके सिंह ने ऊर्जा उत्पादन, पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक कल्याण में एनटीपीसी की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही पीवीयूएनएल की भूमिका और पतरातू क्षेत्र के विकास में उसके योगदान पर गर्व व्यक्त किया।

समारोह के दौरान केक काटकर खुशी जताई गई और गुब्बारे उड़ाकर एनटीपीसी के प्रेरणादायी सफर का उत्सव मनाया गया। अवसर पर सीईओ ने नए ओएंडएम कार्यालय भवन और केमिस्ट्री लैब का उद्घाटन भी किया। 

 

By Admin

error: Content is protected !!