उरीमारी (हजारीबाग): आस्था के चार दिवसीय छठ महापर्व पर गुरुवार को उरीमारी दामोदर नदी छठ घाट पर छठ व्रतियों ने सूर्य देव को सांध्य अर्घ्य दिया। इस दौरान छठ मईया के गीतों से क्षेत्र गूंजायमान रहा।
अवसर पर उरीमारी पंचायत अंतर्गत दामोदर के तट पर श्री श्री गौरी शंकर सह सूर्य मंदिर के प्रांगण में उपस्थित मंदिर समिति के संरक्षक सह व्यवस्थापक राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय सचिव राजू यादव के नेतृत्व में सभी छठ वर्तियो को पूजन सामग्री और फल का वितरण किया गया
मौके पर उपस्थित पंचायत अध्यक्ष सह आरसीएमयू उरीमारी शाखा अध्यक्ष सीताराम किस्कू विस्थापित संघर्ष मोर्चा के सचिव महादेव बेसरा,कानू मरांडी,बिरसा परियोजना आरसीएमयू के अध्यक्ष लालू महतो, सचिव कंचन मांझी, डॉ. जीआर भगत, गणेश राम, जतरु बेसरा,दशाराम हेंब्रम, सिगू माझी, सुखदेव करमाली,भोला रविदास, दीपक यादव, मन्नू टुडू, रंजीत करमाली, राजू पासवान, राधे श्याम रजक, पप्पू यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।