एंजेल्स हाई स्कूल, डीपीएस शंकरपुर और लिटिल एंजेल्स स्कूल का संयुक्त आयोजन

बच्चों ने प्रस्तुत किए एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम 

हजारीबाग: एंजल्स हाई स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, शंकरपुर और लिटिल एंजल्स स्कूल, इमलीकोठी का संयुक्त पेरेंट्स नाईट- 2024 सोमवार की रात डीपीएस मैदान में आयोजित हुआ। जिसमें तीनों स्कूलों के तीन साल से लेकर 18 साल के करीब 1200 बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय और विशिष्ठ अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया।

अवसर पर उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि यहां आकर मुझे भी अपने बचपन के स्कूली दिन याद आ गए।  स्कूल के बच्चों ने जिस प्रकार अपने विलक्षण प्रतिभा के प्रदर्शन से मन मोहा वह स्कूल प्रबंधन के बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति समर्पण को प्रदर्शित करता है।

वहीं निदेशिका निशा जायसवाल ने कहा कि हम विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास हेतु कृत संकल्पित हैं। अल्पावधि में हमारे विद्यालय ने सीबीएसई के परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई राष्ट्रीय, राजकीय और जिला टॉपर दिया है। हमारे स्कूलों के बच्चे विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में बेहतर परिणाम ला रहे हैं इसके लिए हजारीबाग वासियों का हम आभार व्यक्त करते हैं।  अभिभावकों के विश्वास और सहयोगियों के परिश्रम से यह संभव हो सका है। 

कार्यक्रम में बच्चों ने गीत-संगीत, नृत्य-नाटक की बेहतरीन प्रस्तुति से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भगवान शिव पर आधारित आलौकिक नृत्य से माहौल भक्तिमय हो उठा। वहीं अलादीन का जादुई चिराग के मंचन से लोगों ने जादुई दुनिया का आभासी सैर किया। कार्यक्रम में आगे बच्चों ने कई नाटकों का मंचन का सामाजिक संदेश दिया। साथ ही नृत्य- संगीत और हास्य – व्यंग्य आधारित कार्यक्रमों से अभिभावकों का खूब मनोरंजन किया।

आयोजन को सफल बनाने में निदेशिका निशा जायसवाल, डीपीएस की प्राचार्या पायल बंसल, उप प्राचार्या उज्ज्वला सिंह, एंजल्स हाई स्कूल की प्राचार्या शिखा अग्रवाल, उप प्राचार्या सिम्मी होर्रा, लिटिल एंजल स्कूल की प्रधानाध्यापिका एकता होर्रा सहित अन्य सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं और नॉन टीचिंग स्टॉफ ने अपनी महत्ती भूमिका निभाई।

मौके स्कूल संचालन समिति से जुड़े हजारीबाग के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल, समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, युवा समाजसेवी करण जायसवाल सहित विद्या जायसवाल सहित अन्य गणमान्य और अभिभावक मौजूद रहे।

By Admin

error: Content is protected !!