उरीमारी (हजारीबाग); डीएवी पब्लिक स्कूल उरीमारी में सोमवार को सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र के तत्वावधान में खान सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सीसीएल के क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी अरविंद शर्मा, बिरसा परियोजना के प्रिंस कुमार और सयाल परियोजना के अखिलेश कुमार सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर किया गया । 

खान सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत ड्राइंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने अपने चित्रों और नारों के माध्यम से खान सुरक्षा के महत्व को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया। 

ड्राइंग प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप में वंशिका वर्मा कक्षा छठी, जान्हवी कक्षा तृतीय तथा स्मृति सिन्हा कक्षा सातवीं ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए । साथ ही साथ सीनियर ग्रुप में आद्यया प्रसाद कक्षा नवम, लकी राज कक्षा नवम और नंदिनी गुप्ता कक्षा दशम के बच्चों ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त किए। सीनियर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में जीनत परवीन कक्षा नवम ने प्रथम, ईशा कुमारी कक्षा नवम ने द्वितीय तथा रिया कुमारी कक्षा नवम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में हरप्रीत कौर कक्षा पंचम ने प्रथम, आयुष कुमार बारीक कक्षा चतुर्थ द्वितीय तथा दिव्यदर्शन कक्षा छठी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया । विजेताओं को सीसीएल के अधिकरियों द्वारा स्मृति चिन्ह और पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।

 

By Admin

error: Content is protected !!