रांची: शहर के मेन रोड स्थित सैनिक बाजार में बारिश में जलजमाव से दुकानदारों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थित यह है कि दुकानों में पानी घुस रहा है और पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है। इससे जहां ग्राहकों की संख्या काफी कम हो गई है, वहीं दुकानों के फर्नीचर और अन्य सामान खराब होने को हैं।समस्या को लेकर सैनिक बाजार दुकानदार संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों के साथ ही  पूर्व से सैनिक कल्याण निदेशालय को भी दी है। बावजूद इसके समस्या पर अबतक कोई पहल नहीं हो सकी है। 

धर्मेंद्र तिवारी ने सरकार से और नगर निगम से भी निवेदन किया है कि करीब 140 दुकान इस परिसर में पानी की निकासी सही व्यवस्था की जाए। जिससे दुकानदारों की जीविका चल सके। इसके साथ ही मार्केट में लाइट की समुचित व्यवस्था हो और आसामाजिक तत्वों और नशेड़ियों के लगते जमावड़े पर भी रोक लगे। 

बताया जाता है कि सैनिक कल्याण निदेशालय द्वारा दुकानदारों से किराया के साथ-साथ बिजली बिल और मेंटेनेंस के प्रतिमाह भुगतान करते हैं। जबकि सुविधाएं नदारद हैं और भवन का रखरखाव भी नहीं किया जा रहा है। 

 

 

By Admin

error: Content is protected !!