रामगढ़: आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन तथा इस दौरान इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग को लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, चंदन कुमार ने पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार की उपस्थिति में अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक की।

इस दौरान उपायुक्त ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त तरीके से निर्वाचन संपन्न कराने में अलग-अलग विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों को लेकर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन के दौरान किए जाने वाले सभी कार्यों को अच्छी तरह से समझ लेने एवं किसी प्रकार की कोई दुविधा को त्वरित अपने वरीय अधिकारियों अथवा ईसीआई के मैनुअल आदि के माध्यम से दूर कर लेने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान निर्वाची पदाधिकारी 23 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़, निर्वाची पदाधिकारी 22 बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता रामगढ़, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!