रामगढ़: आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिले के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें उपायुक्त चंदन कुमार ने सभी शाखा प्रबंधकों को अपने ब्रांच के कैशियर के साथ बैठक कर उन्हें इलेक्शन सीजन मैनेजर सिस्टम के संबंध में जानकारी देने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सभी संदिग्ध खातों पर कड़ी नजर रखते हुए उसकी सूचना देने का भी निर्देश दिया। वहीं उन्होंने प्रत्याशी द्वारा खोले जाने वाले बैंक खाता को सहूलियत के साथ खोलने का भी निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता ने सभी शाखा प्रबंधकों को इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम के बारे में पीपीटी के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा चुनाव के दौरान उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों से उन्हें अवगत कराया।बैठक के दौरान वरीय पदाधिकारी मीडिया कोषांग सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रामगढ़, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक रामगढ़, सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!