लातेहार: विधानसभा चुनाव के निष्पक्ष और शांतिपूर्ण आयोजन को पुलिस द्वारा वाहनों की जांच की जा रही है। इस क्रम में जिले के चंदवा में पुलिस की एसएसटी टीम ने एनएच 75 पर जांच के दौरान अर्श ट्रैवल्स बस (JH 03 AL 6042) से 15 लाख रुपये बरामद किये हैं। 100, 200 और 500 के नोट के बंडल में कुल 15 लाख रुपये एक बैग में पाए गए हैं। इस संबंध में पुलिस ने बस के यात्रियों और स्टाफ से पूछताछ की है। बैग और बरामद रुपये किसके हैं यह खबर लिखे जाने तक साफ नहीं हो सका है। पुलिस ने मामले की जानकारी इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट को दी है। फिलहाल छानबीन जारी है।