सयाल नवयुवक संघ ने बैठक कर तैयारी पर की चर्चा
रामगढ़: सयाल प्राचीन शिव मंदिर में सयाल नवयुवक संघ की बैठक बुधवार को हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन के अवसर पर सयाल प्राचीन शिव मंदिर में 2100 दीप जलाने एवं सयाल के सभी मंदिर में दीप प्रज्ज्वलित करने सहित अयोध्या से आये पवित्र अक्षत को घर-घर जाकर बांटा जाएगा।
वहीं बैठक के माध्यम से सयाल वासियों को आगामी 22 जनवरी को दीपावली उत्सव की तरह अपने-अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित करने की बात कही गई।
मौके पर मुख्य रूप से अनूप कुमार उर्फ पिंटू सिंह, छोटन सिंह, बिमलेश कुमार, भूषण शर्मा, मोनू साव, प्रवीण सिंह, सन्नी कुमार, अजय भगत, मधेश यादव, दीपक पांडेय, मनीष कुमार, नयन दत्ता, जोंटी, विकी, अमित यादव, नवीन, साहिल, मोनू कुमार, पुनीत, अंशु, ऋषि, पिन्टू मुंडा सहित कई लोग मौजूद थे।