रांची: बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत चुट्टू गांव के एक मकान में पुलिस ने छापेमारी कर छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, तीन 7.65 एमएम गोली, नकद 10220 रुपये और दो बाइक जब्त किया है।

इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक रांची चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में बीआईटी मेसरा ओपी के चुट्टु गांव में स्थानीय अशरफ अंसारी के मकान से छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी डकैती करने की योजना बना रहे थे। नकदी के बावत पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि चैन स्नैचिंग के बाद चैन बेचकर नकदी प्राप्त हुई है।Six criminals planning robbery arrested with country made pistol 

गिरफ्तार अभियुक्तों में वशी अहमद (26 वर्ष) पिता रहमतुल्ला अली, निवासी चंदवे, थाना पिठौरिया, इमरान अंसारी (25 वर्ष) पिता सज्जाद अंसारी, आफताब अंसारी (25 वर्ष) पिता जैनूल अंसारी, सत्यम कुमार महतो (24 वर्ष) पिता मोहन महतो, अरशद आलम (30 वर्ष) पिता नईमुद्दीन अंसारी, शानू अंसारी (21 वर्ष) पिता स्व. अनवर अंसारी सभी गांव चुट्टू , बीआईटी मेसरा ओपी निवासी हैं। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

By Admin

error: Content is protected !!