रामगढ़: थाना क्षेत्र के चुटूपालू घाटी में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं छह लोग घायल बताये जाते हैं। मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़-ओरमांझी मार्ग पर चुटुपालू घाटी में एक तेज रफ्तार ट्रेलर ब्रेक फेल होने की वजह से अनियंत्रित हो गया।
अनियंत्रित ट्रेलर ने एक ट्रैक्टर, एक कार और एक बाइक को चपेट मे ले लिया। दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें ट्रैक्टर सवार दो व्यक्ति और ट्रेलर का खलासी शामिल हैं। वहीं छह लोगों के घायल होने की सूचना है।
वहीं हादसे के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगो ने रांची-पटना एनएच 33 जाम कर दिया और मृतकों के आश्रितों के लिए मुआवजे की मांग करने लगे। इस दौरान लगभग चार घंटे आवागमन प्रभावित रहा। गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही। दुर्घटना की सूचना पर रामगढ़ पुलिस पहुंची। वहीं स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।