रांची: राजपाल के आदेश पर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने 2011 बैच के दो अधिकारियों का तबदला कर अन्य जगह पदस्थापित किया है। इस संबंध में गुरुवार को विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
जिसके अनुसार भारत निर्वाचन आयोग सचिवालय, नई दिल्ली के पत्रांक-437/ES-1/JKD-HP/2024, दिनांक-20.04.2024 द्वारा संसूचित सहमति प्राप्त होने पर आईपीएस चन्दन कुमार झा, पुलिस अधीक्षक, जेएपीटीसी, पदमा, हजारीबाग (अतिरिक्त प्रभार-पुलिस अधीक्षक-सह-उपनिदेशक, जेपीए, हजारीबाग) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा, झारखण्ड, के पद पर पदस्थापित किया गया है।
जबकि पदस्थापना हेतु प्रतीक्षारत अजीत पीटर डुंगडुग को अगले आदेश तक समादेष्टा, झारखंड सशस्त्र पुलिस- 01, रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है।