Mahakumbh mela: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में रविवार को भीषण आग लग गई। देखते-देखते आग ने आसपास के कई टेंट को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल विभाग की टीम ने तत्परता से आग पर काबू पा लिया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में शाम तकरीबन 04:30 बजे शास्त्री ब्रिज के निकट गीता प्रेस के एक शिविर में आग लग गई। आग ने आसपास के एक दर्जन से अधिक टेंट को भी चपेट में ले लिया। बताया जाता है कि इस दौरान गैस सिलेंडर फटने के धमाके भी सुने गए।
वहीं आग लगने की जानकारी पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुट गई। वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से आग पर काबू पा लिया गया। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।
वहीं घटना की जानकारी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने मामले की पूरी जानकारी लेते हुए राहत कार्य युद्धस्तर पर चलाने का निर्देश दिया।