G-20 Tourism Working Group meeting begins in Kashmir

Khabar Cell

कश्मीर: G-20 देशों की टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की तीन दिवसीय बैठक सोमवार से श्रीनगर में शुरू हो गई। सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच बैठक में कई देशों डेलीगेट्स भाग लेने कश्मीर पहुंचे। अवसर पर डेलीगेट्स ने कश्मीर की हसीन वादियों और लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनंद उठाया।

G-20 Tourism Working Group meeting begins in Kashmirवहीं साउथ के एक्टर राम चरण तेजा भी कश्मीर पहुंचे। जहां  उन्होंने डेलीगेट्स का आतिथ्य सत्कार किया। अवसर पर कई डेलीगेट्स ने राम चरण के नाटू-नाटू गाने पर कुछ स्टेप्स भी किये। बैठक के उपरांत देर शाम डेलीगेट्स ने डल झील में बोटिंग का आनंद उठाया।

बताते चलें कि टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की तीन दिवसीय बैठक शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होनी है। बैठक के मद्देनजर कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एनएसजी कमांडो, पुलिस और सुरक्षाबलों की जबरदस्त तैनाती की गई है।

वहीं कश्मीर में G-20 की बैठक की काफी अहमियत मानी जा रही है। बैठक के बाद कश्मीर में टूरिज्म के क्षेत्र में विस्तार की संभावना भी जताई जा रही है। भविष्य में कश्मीर में देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में बड़ी वृद्धि देखी सकती है।

Image source – social media

By Admin

error: Content is protected !!