पटना : रूरल डेलवपेंट के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय कुमार राय के पटना और किशनगंज के ठिकाने पर विजिलेंस का छापा पड़ा है। जिसमें किशनगंज के तीन ठिकाने से और पटना के दो ठिकानों से पांच करोड़ से ज्यादा रुपये बरामद होने की जानकारी मिली है। बरामद रुपये गिनने के लिए मशीनें मंगाई गई है। जानकारी के अनुसार सुबह सात बजे विजिलेंस की दो टीमों ने किशनगंज और पटना में एक साथ छापेमारी की। छापेमारी में ज्वेलरी और इंवेस्टमेंट से संबंधित कागजात मिले हैं। बरामद रूपये योजनाओं में हुई वसूली और भ्रष्टाचार की ओर इशारा कर रहे हैं।
बताया जाता है कि इंजीनियर की अवैध कमाई की शिकायत मिलने पर जांच की गई थी। इसमें भ्रष्टाचार के ठोस सबूत मिले थे। इसके बाद ही पटना स्थित निगरानी थाना में इनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस भी दर्ज किया गया था। इधर मामले को लेकर छापेमारी की गयी है। कुल बरामद रूपये, ज्वेलरी और कागजातों के संबंध में आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं मिल सकी है।
यहाँ भी पढ़ें –
- पाकुड़ : उपायुक्त ने की पंचायती राज और जिला परिषद के कार्यो की समीक्षा
- मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन और शैक्षणिक सामग्री का हुआ वितरण
- करम पूजा की तैयारी को लेकर उरीमारी दुर्गा मंडप में हुई बैठक
- हजारीबाग : चार प्रखंड के नवनिर्वाचित मुखियाओं को मिला प्रशिक्षण
- विक्रम वेधा के सामने क्या टिक पाएगा विक्रम वेधा !
- ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव ने किया चंदवा प्रखंड का दौरा
- रांची जिला दुर्गा पूजा समिति की आम बैठक सम्पन्न