सरिया संत जेवियर विद्यालय में 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

गिरीडीह: भारत की आजादी का 76 वां वर्षगांठ एवं 77 वां स्वतंत्रता दिवस सरिया संत जेवियर विद्यालय में बड़े धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय में मुख्य अतिथि धनेश्वर साव ने झंडोतोलन किया। तत्पश्चात तिरंगे को सलामी दी गई। मौके पर धनेश्वर साव ने कहा कि भारत के इतिहास और हर भारतीय के जीवन में आज का दिन ऐतिहासिक दिन है आज़ादी, देशप्रेम और एकता का प्रतीक है।

विशिष्ट अतिथि विनोद साव ने स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलनों में राष्ट्रवादियों के योगदान पर गौर फरमाते हुए 1915 के बाद हुए भारतीय राष्ट्रवाद की उभार को बारीकी से समझाया।

प्राचार्य शीतान्शु कुमार ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में झारखंड के बलिदानियों के महत्व को साझा करते हुए बिरसा मुंडा, तिलका मांझी, सिद्धो-कान्हू, जय मंगल पांडे, शेख भिखारी जैसे स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। धन्यवाद ज्ञापन बुधन साव ने किया।

मौके पर रजनी कौर, भुवनेश शाह एवं जिला परिषद सदस्य अनूप पांडे सहित कई लोग उपस्थित थे। उसके उपरांत रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कार्यक्रम में एक से बढ़ कर एक नृत्य, नाटक एवं झांकियां प्रस्तुत की गयी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मेघा सरकार, शक्तिका पांडे, विवेक तिवारी, दीपक कुमार, मुकेश कुमार, रवि कुमार, तर्केश्वर् कुमार, कृष्णा प्रसाद, हरिंदर चौहान, रोहित कुमार, अंजलि, आशा, प्रवीण कुमार, सरंदीप मंडल, हरीलाल पंडित, संजीत पंडित, वीरेंद्र कुमार, श्वेता कुंवर, प्रियांशु कुमारी, पार्वती रजक, मुकेश रंजन, रीना मैडम, अमन, हिमांशु, सत्येंद्र पांडे, अनिमा, रिया, सत्येंद्र सिंह, हेमलाल, मनोरंजन सहित कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

By Admin