रामगढ़: सहायक आयुक्त उत्पाद अजय कुमार गोंड के निर्देश पर बुधवार को उत्पाद बल, सशस्त्र गृहरक्षकों के सहयोग से मांडू थाना अंतर्गत तोपा कोलियरी में सघन छापेमारी की गई।
जिसमें विभिन्न ब्रांड यथा Royal Stag, Mc Dowell No 01, Sterling B7, Old Monk एवं विभिन्न साइज के कुल 45 बोतल (17.655 लीटर) अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। इस अभियान में उत्पाद अवर निरीक्षक कांग्रेश कुमार, सअनि अमित मड़की एवं सशस्त्र गृहरक्षक के जवान शामिल थे। छापेमारी अभियान में एक अभियुक्त को उत्पाद अधिनियम की धारा 47(a) के तहत गिरफ्तार किया गया है।