रामगढ़: पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड पतरातू में मंगलवार को उन्नत जीवन रक्षक एंबुलेंस का उद्घाटन पीवीयूएनएल परियोजना प्रमुख आर. के. सिंह द्वारा किया गया। बताया जाता है कि एंबुलेंस में कार्डियक मॉनिटर, वेंटिलेटर, इंजेक्शन पंप सहित कई आधुनिक चिकित्सा उपकरण लगाए गए हैं। जो गंभीर रोगियों को त्वरित और सुरक्षित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने में सहायक होंगे। इससे आपातकालीन स्थिति में मरीजों को स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाने में सुविधा होगी।

इस अवसर पर डॉ. तन्मय मिश्रा (मुख्य चिकित्सा अधिकारी), देवदीप बोस (महाप्रबंधक, संचालन एवं अनुरक्षण), अनुपम मुखर्जी (महाप्रबंधक, परियोजना), वरिष्ठ चिकित्सकगण, अस्पताल स्टाफ एवं विभागाध्यक्षगण उपस्थित रहे।

By Admin

error: Content is protected !!