रामगढ़: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार के निदेशानुसार और सहायक आयुक्त उत्पाद सुनील कुमार चौधरी के आदेश पर उत्पाद बल एवं सशस्त्र गृहरक्षकों के सहयोग से गोला थाना अंतर्गत अवैध शराब बिक्री व निर्माण के विरुद्ध चलाया गया सघन छापेमारी अभियान।
छापेमारी अभियान के दौरान डीवीसी चौक, गोला मार्केट एवं रजरप्पा थाना अंतर्गत बाबा भंडारी लाईन होटल में सघन व व्यापक छापामारी कर 32 बोतल विदेशी शराब, 10 बोतल देशी शराब औल 18 केन बीयर बरामद करते हुए करीब 6 लीटर विदेशी शराब, 9 लीटर बीयर और 1.80 लीटर देशी शराब जप्त किया गया। अभियान में गोला मार्केट से मिहिर पोद्दार एवं बाबा भंडारी होटल के संचालक विक्की कुमार भंडारी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा 47(a) धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।
छापेमारी अभियान में मुख्य रूप से उत्पाद अवर निरीक्षक कांग्रेश कुमार, अवर निरीक्षक अमित मड़की, सिपाही नरेश महतो, कमलेश कुमार, प्रेम सिंह एवं अधीनस्थ सशस्त्र गृहरक्षक के जवान उपस्थित थे।