धनबाद: पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के गोंदवाली स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। छह ट्रेनों को कुछ समय के लिए निरस्त किया गया है, जबकि आठ ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया।

कार्य के मद्देनजर जबलपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस (11651) को आगामी 18 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक निरस्त किया गया है। सिंगरौली-जबलपुर एक्सप्रेस (11652) को आगामी 19 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक निरस्त किया गया है। भोपाल- सिंगरौली ऊर्जाधानी एक्सप्रेस (22165) आगामी 19 अक्टूबर, 22 अक्टूबर, 23 अक्टूबर और 26अक्टूबर को निरस्त रहेगी। सिंगरौली-भोपाल ऊर्जाधानी एक्सप्रेस (22166) आगामी 22 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 25 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को निरस्त रहेगी। सिंगरौली- हज़रत निज़ामुद्दीन ऊर्जाधानी एक्सप्रेस (22167) आगामी 20 अक्टूबर, 23 अक्टूबर और 27 अक्टूबर को निरस्त रहेगी। जबकि हज़रत निज़ामुद्दीन- सिंगरौली ऊर्जाधानी एक्सप्रेस(22168) आगामी 21 अक्टूबर, 24 अक्टूबर और 28 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।

कार्य की वजह से मदार-कोलकाता एक्सप्रेस ( 19608) का 21 अक्टूबर और 28 अक्टूबर को कटनी मुड़वारा- सतना- प्रयागराज छिवकी- पं. दीन दयाल उपाध्याय- सोन नगर- गढ़वा रोड के रास्ते परिचालन होगा। कोलकाता- मदार एक्सप्रेस (19607) का आगामी 17 अक्टूबर और 24 अक्टूबर कोगढ़वा रोड- सोन नगर- पं. दीन दयाल उपाध्याय- प्रयागराज छिवकी- सतना- कटनी मुड़वारा के रास्ते परिचालन होगा।

संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस (18009) का आगामी 18 अक्टूबर और 25 अक्टूबर को गढ़वा रोड- सोन नगर- पं. दीन दयाल उपाध्याय- प्रयागराज छिवकी- सतना- कटनी मुड़वारा रूट पर परिचालन किया जाएगा। अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस (18010) का आगामी 20 अक्टूबर और 27 अक्टूबर कोकटनी मुड़वारा- सतना- प्रयागराज छिवकी- पं. दीन दयाल उपाध्याय- सोन नगर- गढ़वा रोड के रास्ते परिचालन होगा।

हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस (13025) का आगामी 21 अक्टूबर और 28 अक्टूबर को गढ़वा रोड- सोन नगर- पं. दीन दयाल उपाध्याय- प्रयागराज छिवकी- सतना- कटनी मुड़वारा के रास्ते परिचालन होगा। भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस (13026) का  आगामी 23 अक्टूबर को कटनी मुड़वारा- सतना- प्रयागराज छिवकी- पं. दीन दयाल उपाध्याय- सोन नगर- गढ़वा रोड के रास्ते परिचालन होगा।

अहमदाबाद- कोलकाता एक्सप्रेस (19413) का आगामी 23 अक्टूबर कोकटनी मुड़वारा- सतना- प्रयागराज छिवकी- पं. दीन दयाल उपाध्याय- सोन नगर- गढ़वा रोड रूट पर परिचालन किया जाएगा। वहीं कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस (19414) का आगामी 19 अक्टूबर और 26 अक्टूबर कोगढ़वा रोड- सोन नगर- पं. दीन दयाल उपाध्याय- प्रयागराज छिवकी- सतना- कटनी मुड़वारा के रास्ते परिचालन होगा। यह जानकारी धनबाद रेल मंडल की ओर से दी गई है। 

 

 

By Admin

error: Content is protected !!