रामगढ़: बरकाकाना ओपी क्षेत्र के हेहल में चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर चोरी वारदात को अंजाम दिया है। इस संबंध में भुक्तभोगी अमित मुंडा ने बरकाकाना ओपी में आवेदन दिया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले हेहल निवासी अमित मुंडा सपरिवार किसी प्रायोजन में शामिल होने रिश्तेदार के घर गया हुआ था। घर वापस लौटने पर घर का ताला टूटा हुआ पाया गया।
अमित मुंडा के अनुसार घर में अलमारी से नकद रुपए और सोने-चांदी के गहनों की चोरी कर ली गई है। इधर, भुक्तभोगी की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।