रामगढ़: बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने बुध बाजार दोतल्ला पंचायत में बुधवार को पीसीसी सड़क का शिलान्यास नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का अनावरण कर किया। इससे पूर्व विधिवत पूजा-अर्चना की गई।
बताया जाता है कि डीएमएफटी मद से दुंदुवा के आजाद नगर से सरना टोला, बी .टी .टी आई मोहल्ला होते हुए इमली गांछ तक पीसीसी पथ का निर्माण ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल विभाग द्वारा किया जाएगा।
मौके पर उप प्रमुख पतरातु बबीता पांडेय, मुखिया सत्यवंती देवी, उप मुखिया प्रशांत कुमार, पूर्व मुखिया लव कुमार महतो, योगेश दांगी वार्ड सदस्य नीतू सिंह, पुष्पा सिंह, रेणुका देवी, शहजाद हुसैन, किरण सिंह, रंजू सिंह, मंजू देवी, राकेश सिन्हा, सागर दांगी, अमरेश सिंह, विश्वरंजन सिन्हा, किशोर महतो, वारिश खान, महेंद्र महतो, लक्ष्मी देवी, इशरत जहां, भीम सिंह, राजेश चौबे, पवन कुमार, राजू मुंडा, सोनम उरांव, सत्या सिंदूरिया, अभिषेक कुमार, विवेक कुमार कौशल, किशोर सिंह, नाजीर हुसैन,सानू गोप, तिलोत्तमा देवी, रेणू देवी सहित कई उपस्थित थे ।