रामगढ़: सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र अंतर्गत सयाल परियोजना की आउटसोर्सिंग कंपनी पीएसएमई में कार्यरत चालक और कर्मी नियमित ड्यूटी और सरकार द्वारा निर्धारित वेतन नहीं देने के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं। आंदोलन की अध्यक्षता कर रहे उत्तम महतो ने कहा कि हम लोग पीएसएमई कंपनी बरका-सयाल प्रक्षेत्र अंतर्गत सयाल ‘डी’ एवं भुरकुंडा परियोजना के बलकुदरा माइंस में ओबी टीपर ऑपरेटर और माइंस वर्कर के पद पर कार्यरत है। कंपनी के द्वारा कर्मचारियों को प्रत्येक माह में 26 दिन काम और 4 दिन अवकाश नहीं दिया जा रहा है। साथ ही भारत सरकार द्वारा कोल माइंस वर्करों के निर्धारित वेतन का आधा 700 रूपया प्रतिदिन के हिसाब से ही वेतन दिया जा रहा है।

जिससे कारण हमलोगों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। स्थानीय पीएसएमई प्रबंधन से इस बात की शिकायत करने पर किसी तरह का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। कहा कि कंपनी हमारी मांगों को जब तक पूरा नहीं करती है तब तक यह अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।

मौके पर मुख्य रूप से मंगल मुंडा, नरेश मुंडा, संतोष कुमार महतो, राकेश कुमार रजक, अमित कुमार, उमेश कुमार बाउरी, जितेंद्र यादव, निरंजन देव, नसीम, उपेंद्र चौहान, ज्ञानी नायक, मनीष कुमार पासवान, भीम कुमार महतो, अभिमन्यु साव,  कामदेव सिंह, विशु प्रजापति, शिवा प्रसाद, भोला मुंडा, गुरदयाल प्रसाद, भीम रवानी, उमेश कुमार ठाकुर, तौफीक अंसारी, रामधनी उरांव, कुदुश अंसारी, संजय कुमार, रूपेश कुमार सिंह, विनोद बेदिया सहित लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!