रामगढ़: शारदीय नवरात्र की षष्ठी पर पूजा पंडाल लगभग बनकर तैयार हो गए हैं। जिले के घुटुवा में इस बार गुजरात के अक्षरधाम मंदिर के प्रारूप पर पंडाल का निर्माण किया गया है। जिसका उद्घाटन मंगलवार की शाम रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार ने विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान पूजा समिति के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। वहीं प्रतिमा के पट खुलने के साथ ही मां दुर्गा के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लग गया। लोगों ने नतमस्तक होकर मां से मंगलकामना की।
मैदान में मटमैले पीले रंग में भव्य पंडाल लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है। वहीं पंडाल के निकट श्रृंगार, खिलौने, जलपान, घरेलू उपयोग की सामग्री और सजावटी सामानों की दुकानें भी सज-धजकर तैयार है। वहीं मैदान के दूसरी छोर पर भव्य मेले संचालन शुरू कर दिया गया है। मेले में छोटे-बड़े कई झूले लगाए गए हैं।

वहीं बरकाकाना के चिल्ड्रेन पार्क, गांधी मैदान और लोको कॉलोनी मैदान में भी आकर्षक पूजा पंडालों में मां दुर्गा का दरबार सज रहा है। सड़क से लेकर पंडालों तक खूबसूरत विद्युत सज्जा की गई है। इसके साथ ही पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था मद्देनजर पुरुष और महिला पुलिस की जगह-जगह तैनाती देखी जा रही है।