रांची: ओरमांझी प्रखंड के कुच्चू गांव में आगामी एक मई से नौ मई तक श्री श्री 1008 शिव शक्ति हनुमत प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ सह श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा। जिसे लेकर राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा सह सूबे के पूर्व मंत्री भानू प्रताप शाही सहित आयोजन से जुड़े कई अन्य लोगों ने राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात कर महायज्ञ का आमंत्रण दिया गया। राज्यपाल ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए श्री राम कथा में शामिल होने की स्वीकृति दी।