माह के पहले और तीसरे बुधवार को उपलब्ध रहेंगे न्यूरोलॉजिस्ट और किडनी रोग विशेषज्ञ 

रामगढ़: ऑर्किड हॉस्पिटल रांची के द्वारा होप हॉस्पिटल में बुधवार को न्यूरो और किडनी रोग के लिए ओपीडी सेवा की शुरुआत की गई‌। कार्यक्रम में ऑर्किड अस्पताल के डॉ. जितेन मिधा (न्यूरोलॉजिस्ट), डॉ. शालिनी प्रिया (नेफ्रोलॉजिस्ट) सहित होप हॉस्पिटल के डॉ. आशु मल्होत्रा, अस्पताल प्रबंधन की मेघा बागड़िया और पूनम जालान शामिल रहे। जिन्होंने संयुक्त रूप से दी प्रज्जवलित कर ओपीडी सेवा का शुभारंभ किया।

ओपीडी में पहले मरीज का चेकअप करते डॉक्टर

कार्यक्रम का संचालन ऑर्किड अस्पताल के एजीएम हृदय शुक्ला ने किया। उन्होंने बताया कि हर महीने के पहले और तीसरे बुधवार को ऑर्किड अस्पताल के डॉ. जितेन मिधा (न्यूरोलॉजिस्ट), डॉ. शालिनी प्रिया (नेफ्रोलॉजिस्ट) ओपीडी में सुबह 11:00 बजे दोपहर 02:00 बजे तक सेवा देंगे। कहा कि ओपीडी सेवा डॉ. शरद जैन और डॉ. सौम्या जैन के सहयोग से शुरू किया गया है। 

वहीं कार्यक्रम दौरान न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. जितेन मिधा ने कहा कि नियमित रूप से हो रहे शारिरिक तकलीफ की अनदेखी न करें और चेकअप जरूर कराएं। अधिकांश मामलों में तकलीफ टालने के कारण समस्या आगे और बड़ी होती चली जाती है। शरीर में कहीं दर्द हो या बदलाव का अनुभव हो और यह स्थिति नियमित रूप से बनी रहे तो डॉक्टर से संपर्क जरूर करें। समय पर उपचार और दवा से सर्जरी की नौबत आने से बचा जा सकता है।

अवसर पर डॉक्टर शालिनी प्रिया ने कहा कि सुगर और ब्लड प्रेशर के मरीजों को किडनी रोग का अधिक खतरा रहा है। इसलिए सुगर और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखना जरूरी है। सुगर और ब्लड प्रेशर के मरीजों को हर तीन से छह माह में किडनी की जांच जरूर करानी चाहिए। शुरुआती लक्षणों पर दवा के सेवन भी से किडनी की समस्या को बढ़ने से रोका जा सकता है। जबकि अनदेखी करने पर डायलिसिस की नौबत आ जाती है। इसके अलावे पेन किलर दवाओं के अधिक उपयोग से भी बचना चाहिए। इससे भी किडनी की समस्या हो सकती है।

By Admin

error: Content is protected !!