Thieves beat up workers in Saunda workshopThieves beat up workers in Saunda workshop

30 फीट केबल काटा, अन्य सामान भी लूटा

रामगढ़:  भुरकुंडा थानाक्षेत्र स्थित सीसीएल बरकासयाल प्रक्षेत्र के सौंदा वर्कशॉप में बीती रात हथियार बंद चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। यहां चोरों ने एक सीसीएल कर्मी और एक सिक्युरिटी गार्ड के साथ जमकर मारपीट की। वर्कशॉप में तोड़फोड़ कर 30फीट केबुल सहित कई सामान लूटकर ले गये हैं।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार रात 09:30 बजे सुरक्षाकर्मी महावीर प्रसाद दांगी और शिवलाल भगत ने ट्रांसफार्मर की ओर से कुछ आवाज सुनी। देखा तो पाया कि दो चोर केबल काट रहे हैं। महावीर ने इसकी जानकारी वर्कशॉप में मौजूद सीसीएल कर्मियों को दी।

सभी ने चोरों को खदेड़ने का प्रयास किया। लेकिन कुछ दूरी पर 25 से 30 की संख्या में चोर मौजूद थे। चोरों ने कर्मियों पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। इसके साथ ही लाठी-डंडा से लैस चोर कर्मियों से मारपीट करने लगे। चोरों ने सुरक्षाकर्मी महावीर दांगी और स्विच मैन नौशाद अहमद को जमकर पीटा। वहीं कमियों को बंधक बनाकर 35 फीट कॉपर केबल काट लिया। साथ ही ग्लब्स, टिफिन सहित अन्य चीजें भी लूट ली।

इस दौरान चोरों ने सीसीएलकर्मी सदीक अहमद की बाइक नंबर (जेएच 02 जेड 1352) और नौशाद अहमद की बाइक (जेएच 24 जे 5920) को ईंट पत्थर से क्षतिग्रस्त कर दिया।

चोरों के चले जाने के बाद कर्मियों ने क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग को इसकी सूचना दी। चोरों की मारपीट में घायल नौशाद अहमद को अस्पताल ले जाया गया। उपचार के बाद उन्हें घर पहुंचा दिया गया है। बताया गया कि नुकसान का आकलन कर भुरकुंडा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की अपील की जाएगी।

By Admin

error: Content is protected !!