• लाभुकों के बीच योजनाओं का स्वीकृति पत्र और चेक का किया वितरण
चतरा: उपायुक्त अबु इमरान ने गुरुवार को हंटरगंज प्रखण्ड के डाहा पंचायत में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। जहां उन्होने कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का जायजा किया। इसके पश्चात कल्याण मंच से उन्होने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया।
अवसर पर उपायुक्त ने असहाय और गरीब लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया। साथ ही कार्यक्रम में आमजनों को पौधा देकर उनका स्वागत किया। वहीं जेएसएलपीएस के सखी दीदीयों के बीच चेक व लाभुकों के बीच योजनाओं की स्वीकृति पत्र का वितरण किया ।
इस दौरान उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि यह कार्यक्रम राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है। सभी आम जनों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने पंचायत में होने वाले कार्यक्रम में पहुंच सरकार द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ लें।
मौके पर उन्होंने उपस्थित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को कहा यह सुनिश्चित किया जाय कि सभी पात्र लाभुकों को योजनाओं का लाभ मिले। मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी हंटरगंज, हंटरगंज प्रखण्ड प्रमुख, डाहा पंचायत के मुखिया समेत अन्य उपस्थित थे।