रांची: बुढ़मू प्रखंड के ठाकुरगांव स्थित तिवारी कैंपस में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने कांके विधायक सुरेश बैठा का 50वां जन्मदिन समारोहपूर्वक मनाया। अवसर पर विधायक सुरेश बैठा के द्वारा केक काटा गया। वहीं कार्यकर्ताओं ने बुके देकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
अवसर पर विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि जनता और महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने विधायक बनाकर जन्मदिन का उपहार पहले ही दे दिया है। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो इसके लिए हर संभव कदम उठाउंगा। खलारी और बुढ़मू प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था में और बेहतर सुधार करते हुए इन्हें अग्रणी प्रखंड बनाउंगा।
समारोह की अध्यक्षता बलराम साहु, संचालन सरफराज अहमद औल धन्यवाद ज्ञापन शमीम बड़ेहार ने किया। मौके पर गोपाल तिवारी, लक्ष्मी नारायण तिवारी, सरवर आलम, राजेंद्र यादव, आबिद अली अनवर, सदन कुमार, बबलू उरांव सहित अन्य मौजूद थे।