रामगढ़: भुरकुंडा में मतकमा चौक के निकट बुधवार को शगुन बैंक्वेट हॉल का उद्घाटन सूबे के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने विधिवत फीता काटकर किया। इससे पूर्व योगेंद्र साव के आगमन पर संचालक सुनील कुमार के पिता बालकिशुन राम ने बुके देकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उद्घाटन के उपरांत योगेंद्र साव सहित अन्य अतिथियों ने बैंक्वेट हॉल का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने उपलब्ध व्यवस्था और सुविधाओं पर खुशी जाहिर की।
वहीं शगुन बैंक्विट हॉल के संचालक सुनील कुमार ने बताया कि यहां शादी समारोह, बर्थ-डे पार्टी, सेमिनार सहित सभी तरह के समारोहों के लिए अच्छी व्यवस्था उपलब्ध है। ग्राहकों की बेहतर सेवा और उनकी संतुष्टि हमारी प्राथमिकता रहेगी।
मौके पर राजेश कुमार, बलदेव राम, लखी देवी, फूल कुमारी, बालेश्वर बेदिया, अंजू देवी, रंजीता करमाली, सत्या, शिव नारायण यादव, मुस्लिम, रमाकांत दुबे, देवानंद, राजेश बेदिया, प्रकाश करमाली, विनोद साहू, संजू साव, कार्तिक महतो, देवानंद यादव सहित कई लोग मौजूद थे।