उरीमारी (हजारीबाग): पोटंगा पंचायत के भुरकुंडवा में विस्थापितों एवं ग्रामीणों ने बेरोजगारी सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर रविवार को बैठक की। जिसकी अध्यक्षता विस्थापित संघर्ष मोर्चा के संरक्षक राजू यादव ने किया।
बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि यहां सड़क, पानी, बिजली सहित चौक चौराहे पर लाइट की समुचित सुविधा नहीं है। वहीं रोजगार उपलब्ध नहीं होने की वजह से युवा पलायन करने को विवश है। बरका-सयाल सयाल प्रक्षेत्र अंतर्गत उरीमारी क्षेत्र में चल रही आउटसोर्सिंग कंपनियों में बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाए ताकि यहां के युवा पलायन ना करें।
मौके पर विस्थापित संघर्ष मोर्चा के संरक्षक राजू यादव ने कहा कि सबसे ज्वलंत मुद्दा बेरोज़गारी है। दोनों पंचायतों की जमीनों को सीसीएल ने अधिकृत कर लिया गया है, दूसरा जीने का एक मात्र विकल्प लोकल सेल है। बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराया जाए। जिससे की यहां के बेरोजगार युवा अपना जीवन यापन सही से कर सके।
मौके पर मुख्य रूप से पोटंगा पंचायत के मुखिया सह विस्थापित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष चरका करमाली, डॉ जी आर भगत, धर्मदेव करमाली, कानू मरांडी, विश्वनाथ मांझी, दशाराम हेंब्रोम, मोहन मांझी, नरेश बेसरा, बहालाल बेसरा, विजय करमाली, रविंद्र, राजेंद्र, सिगू मांझी, रतन मांझी, विनोद प्रजापति, अरुण करमाली, सुनील सोनरा, अनिल, चंदन मांझी, विशाल, मानाराम मांझी, महेश करमाली, महेश गंझू ,सरोज मुर्मू, संजय सहित कई लोग उपस्थित थे।