रामगढ़: बरकाकाना ओपी क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़-पतरातू फोरलेन पर रेलवे जोड़ा तालाब के निकट गुरुवार की शाम एक कार में भीषण आग लग गई। हादसे में कार सवार बाल-बाल बच गए। जबकि कार जलकर ख़ाक हो गई। एक घंटे बाद पहुंची दमकल गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इस दौरान सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही।
मिली जानकारी के अनुसार स्वीफ्ट डिजायर कार पर एक परिवार रामगढ़ से घुटुवा की ओर जा रहा था। इस क्रम में रात 09:00 बजे के लगभग रेलवे जोड़ा तालाब के निकट कार में अचानक आग लग गई। आनन-फानन में कार सवार उतरकर एक ओर हो गए। कार धूं-धूंकर जलने लगी। इस दौरान सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की कतार लग गई। इस बीच पुलिस यातायात व्यवस्था सुचारू रखने में तत्परता से जुटी रही। वहीं मामले की सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने जेसीबी से कार को हटवाया जिसके बाद आवागमन सुचारू हो सका।